मेजा प्रयागराज: प्रयागराज के ब्लॉक संसाधन केंद्र, बीआरसी उरुवा में शनिवार को महत्वपूर्ण मासिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक महानिदेशक स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर बुलाई गई। बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने विकास खंड उरुवा के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ दो घंटे तक बैठक की। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और शासन के दिशा-निर्देशों का समय पर पालन करने का निर्देश दिया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। यू-डाइस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल अपडेट करने और ड्रॉप बॉक्स में पड़े छात्रों को संबंधित विद्यालय में इंपोर्ट करने की समीक्षा की गई। प्रेरणा पोर्टल पर समय सारणी अपलोड करने और डीबीटी संबंधित कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया गया। इंस्पायर अवार्ड के लिए उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से कम से कम पांच बच्चों के पंजीकरण की स्थिति की जानकारी ली गई। गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य ज्ञान के ओलंपियाड में बच्चों की भागीदारी की समीक्षा की गई।शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए नए नामांकन और पुराने छात्रों के प्रेरणा पोर्टल पर सत्यापन की प्रगति देखी गई। विद्यालयों में जर्जर भवन, मध्याह्न भोजन योजना के तहत रसोईया चयन, और दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति की जानकारी भी ली गई। बैठक में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उरुवा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा सहित कई शिक्षक और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।