प्रयागराज: पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त हण्डिया के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-382/2020 धारा-394 भा0द0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अजय कुमार यादव पुत्र राजाराम निवासी ग्राम चकनन्दू शियाडीह थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-23.08.2025 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत रहीमपट्टी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-09.10.2020 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सीकी कला निवासी अर्जुन प्रसाद पुत्र हरीराम भारतीया थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत कटहरा स्थित बड़ौदा उ0प्र0 बैंक से 72,000/- रुपये निकालकर बैग में रखकर मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे कि थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत दमगढ़ा गांव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर पैसों से भरा बैग छिन लिया गया, जिसके सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उतरांव पर मु0अ0सं0-382/2020 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अजय कुमार यादव पुत्र राजाराम निवासी ग्राम चकनन्दू शियाडीह थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष ।
सम्बंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-382/2020 धारा-394 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अभिषेक यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सूरज प्रकाश सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. का0 सत्रजीत सिंह, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।