प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न


 प्रयागराज:  मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मत्स्य विभाग में संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निशादराज वोट सव्सिडी योजना तथा मत्स्य पालक कल्याण कोश योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की वर्श 2025-26 में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्राप्त 105 आवेदन पत्रों में से 94 पात्र तथा 11 आवेदन पत्र अपात्र पाये गये। निशादराज वोट सव्सिडी योजना में प्राप्त 111 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 110 आवेदन पत्र पात्र पाये गये तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना के अन्तर्गत मोपेड विद आइसवाक्स योजना में प्राप्त 05 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्र पात्र तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना में दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्राप्त 02 आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें आवेदकों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा त्रुटिवष आवेदन किया गया है, जिसको जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिनांक 29.08.2025 को समस्त आवेदनकर्ताओं को सरस हाल, विकास भवन, प्रयागराज में रैण्डमाइजेषन के समय पर उपस्थित रहने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, प्रयागराज को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त सदस्य/अधिकारी उपस्थित रहे।


मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न


    मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक की गई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराये गये कार्यो की समीक्षा की गई तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त भौतिक लक्ष्यों का विस्तार से जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चर्चा की गयी यथा टिश्यू कल्चर केला 60 हे0, पपीता 04 हे0, डैªगन फ्रूट 03 हे0, जामुन 04 हे0, स्ट्राबेरी 02 हे0, बेल 06 हे0, करौंदा 04 हे0, बेर 03 हे0, अमरूद 11 हे0, संकर शाकभाजी क्षेत्र विस्तार 120 हे0, सिंघाड़ा 04 भौतिक हे0, मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत प्याज 15 हे0, लहसुन 20 हे0, जैविक खेती 15 हे0, घेराबन्दी 1500 रनिंग मीटर, सब्जियों हेतु मचान 20 हे0, जल संग्रहण स्ट्रक्चर 01, औषधीय एवं संगध फसलें के अन्तर्गत बल्ब एवं राइजोम (ग्लैडियोलस/रजनीगंधा/जरवेरा) 08 हे0 एवं लूज फ्लावर (गेंदा/रोज/कमल) 100 हे0 का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। तत्पश्चात् जिला उद्यान अधिकारी द्वारा पात्रता के विषय में जानकारी दी गयी।

       एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में लाभार्थी का आनलाइन पंजीकरण विभागीय डी0बी0टी0 पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर जाकर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन पंजीकरण कराते हुये स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा- 01-फोटो, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अभिलेख की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष सं0-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।

      ‘‘पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘-माइक्रोइरिगेशन योजनान्तर्गत इच्छुक कृषक के पास स्वंय के नाम वांछित क्षेत्रफल में उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो। कृषक को upmip.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

       प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (PMFME) योजनान्तर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्योग को लाभान्वित कर कुशल और अकुशल रोजगार उत्पन्न करना योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना में एक जिला एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) (अमरूद उद्योग) की स्थापना एवं पूर्व से स्थापित अन्य खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ पात्र होगी। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 08 हो, एक परिवार का केवल 01 ही व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies