जिलाधिकारी ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का किया औचक निरीक्षण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का किया औचक निरीक्षण

 


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी कक्ष में टोकन जनरेशन मशीन एवं प्रतीक्षा नम्बर डिस्प्ले मशीन को लगवाये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करने एवं ऐसे मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस भी रद्द किए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सालय में मिल रहे इलाज के बारे में ली जानकारी, मरीजों ने व्यवस्था पर जताया संतोष

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) का औचक निरीक्षण किया और वहां पर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं चिकित्सालय की सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें डॉ0 आर0सी0 त्रिपाठी-सर्जन, डॉ0 अभिषेक मिश्रा-निश्चेतक, डॉ0 मनीषा अग्रवाल-दंत चिकित्सक, डॉ0 सैनी तिवारी-निश्चेतक, डॉ0 आर0एस0 ठाकुर-सर्जन, डॉ0 विमलेन्दु शेखर-चर्मरोग विशेषज्ञ, डॉ0 सुरेश सिंह-पैथालॉजिस्ट एवं डॉ0 मनीष कुमार मिश्रा-माइक्रो बायोलॉजिस्ट अनुपस्थित पाये गये, जिसपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को अनुपस्थित चिकित्सकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। डॉ0 अभिषेक मिश्रा-निश्चेतक जनवरी-2025 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे है, के विरूद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्रालेख प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान डॉ0 आर0एस0 ठाकुर-सर्जन अपने ओपीडी कक्ष में कार्यरत पाये गये।

          जिलाधिकारी ने ओपीडी, रजिस्टेªशन काउंटर, रिपोर्ट काउंटर, पेमेंट काउन्टर, आपरेशन वार्ड व महिला सर्जिकल वार्ड, सेमीप्राइवेट वार्ड, पीआईसीयू, एमआरआई कक्ष, डिजिटल एक्सरे कक्ष का निरीक्षण किया व अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा।

    जिलाधिकारी ओपीडी रजिस्टेªशन काउंटर पर पहुंचकर आज ओपीडी में कितने रजिस्टेªशन हुए है, की जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि आज सुबह 09ः20 बजे तक 456 रजिस्टेªशन हुए है, प्रायः लगभग 2000 से 2200 तक प्रतिदिन ओपीडी होती है। उन्होंने ओपीडी के बाहर इंतजार कर रहे लोगो एवं आभा आईडी काउंटर पर लोगो की बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विशेषकर प्रत्येक ओपीडी कक्ष में टोकन जनरेशन मशीन एवं प्रतीक्षा नम्बर डिस्प्ले मशीन को लगवाये जाने हेतु कहा है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षिका से अस्पताल परिसर में आने वाले बच्चों के लिए खाली स्थान पर उनके खेलने की व्यवस्था एवं खिलौने रखे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्किंग कराये जाने के निर्देश दिए है।

      जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक ओपीडी कक्ष का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और ओपीडी में चिकित्सकों से उनके अनुभव एवं पैरामेडिकल स्टॉफ से उनकी शैक्षिक योग्यता व कब से कार्य कर रहे है, के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं, बायोमेडिकल वेस्ट के मैनेजमेंट, साफ-सफाई की व्यवस्था एवं वहां आने वाले मरीज किस प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हैं, के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने इलाज के लिए आये हुए मरीजों से बातचीत कर उनकी बीमारियों, समस्याओं एवं चिकित्सालय की सुविधाओं व यहां पर हो रहे इलाज के बारे में जानकारी ली गयी, जिसपर संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुआ।

     ओपीडी निरीक्षण के दौरान चर्मरोग विशेषज्ञ-डॉ0 पी0के0 सिंह के द्वारा बताया गया कि जनपद के मेडिकल स्टोरों पर बिना परामर्श के स्टेरॉयड दवाएं बेची जाती है, जिससे लोगो को चर्म सम्बंधित रोग होते है, जिसपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित ड्रग इंस्पेक्टर को बिना परामर्श के स्टेरॉयड बेचने वाले मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करने एवं ऐसे मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस भी रद्द किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मेडिकल स्टोरों द्वारा बिना परामर्श के ऐसी दवाएं न बेचे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले मरीजों में खुजली एवं चर्मरोग की बीमारी के बारे में पूछे जाने पर चर्मरोग चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई समस्या नहीं है। सामान्यतः चर्मरोग एवं खुजली के इस मौसम में जितने मरीज आते है, उतने ही लगभग आ रहे है।

     उन्होंने ओपीडी में उपस्थित लोगो से ओपीडी में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के व्यवहार के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका को चिकित्सक एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं मरीजों की कोई भी जांच बाहर से न कराये जाने व चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा नहीं लिखे जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अन्तर्गत जेनरिक मेडिकल स्टोर को शुरू किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies