जिलाधिकारी ने मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया में राजस्व, विकास, स्वास्थ्य, कृषि एवं गौशाला से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की अद्यतन स्थिति के सम्बंध में ग्राम पंचायत सचिवालय में बैठक की
वरासत से सम्बंधित प्रकरणों को समय से निस्तारित कराने के दिए निर्देश
गौआश्रय स्थलों में नियमित साफ-सफाई कराये जाने के दिए निर्देश
आंगनबाड़ी केन्द्र देवरिया में सभी अधूरे कार्यों को एक सप्ताह पूर्ण कराते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र को क्रियाशील कराये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शनिवार को मॉडल ग्राम पंचायत देवरिया विकास खण्ड जसरा में राजस्व, विकास, स्वास्थ्य, कृषि एवं गौशाला से सम्बंधित सभी व्यवस्थायें एवं सुविधाओं की अद्यतन स्थिति का आंकलन किए जाने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सचिवालय में देवरिया में बैठक की एवं बैठक के पश्चात जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 55 एमएलडी इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बाबा सुजावन देव आदर्श गौवंश आश्रय स्थल, आंगनबाड़ी केन्द्र देवरिया, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मोहिनी प्रेरणा आजीविका ग्राम संगठन का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आशा कार्यकत्रियों से वीएचएनडी सेशन, टीकाकरण व ड्यूलिस्ट के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि ड्यूलिस्ट अपडेटेड है और वीएचएनडी सेशन नियमित रूप से यहां पर आयोजित किया जाता है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बारा को वरासत से सम्बंधित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करते हुए वरासत के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पंचायत सहायक से ग्राम पंचायत में मृत हुए लोगों की सूची प्राप्त कर उनका वरासत हुआ है या नहीं, की जांच करने तथा इस सम्बंध में एक खुली बैठक भी आयोजित कर जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है। उन्होंने वरासत के मामले में नाम में स्पेलिंग मिस्टेक या अन्य छोटी मोटी त्रुटियों की वजह से लम्बित आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने क्षेत्र में खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि क्षेत्र में खाद की कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में बोई जाने वाली फसलों एवं सिंचाई के साधनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में बनाये गये सचिवालय भवन की प्रशंसा की और अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में भी इसी प्रकार की व्यवस्थायें करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने बाबा सुजावन देव आदर्श गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गौ संरक्षण केन्द्रों में उपलब्ध व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लेते हुए वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौशाला में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने, परिसर को साफ-सुथरा किए जाने, निराश्रित गौवंशों के लिए बनाये गये शेड के बाहर की तरफ स्थायी टेंट लगाये जाने, गौवंशों के बच्चों के लिए एक छोटी शेड और वहां पर कम ऊचाई के खाने की नांद बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्टॉक के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि हरे चारे, भूसा इत्यादि की कमी की समस्या नहीं आनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गौशाला में कहीं पर जल-भराव एवं कीचड़ की स्थिति न हो, इसके लिए नियमित साफ-सफाई होती रहे। जिलाधिकारी ने गौशाला के सुंदरीकरण हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी एवं सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने गौशाला परिसर में जल्दी ग्रोथ वाले 50 छायादार पौधे लगाये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत मोहिनी प्रेरणा आजीविका ग्राम संगठन के द्वारा बनाये गये बिस्किट व अन्य उत्पादों का अवलोकन करते हुए उनके उत्पादन, विक्रय, उपलब्ध मार्केट, पैकेजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उत्पादों एवं समूह की महिलाओं की प्रंशसा करते हुए उत्पादों की और बेहतर पैकेजिंग किए जाने एवं उसपर निर्माण एवं उपयोग किए जाने की अंतिम तिथि, मूल्य भी अंकित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से ग्राम प्रधानों के माध्यम से भी उत्पादों की बिक्री कराये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में भी इनके उत्पादों की आपूर्ति एवं बिक्री कराये जाने की व्यवस्था के लिए कहा है। उन्होंने डीसी एनआरएलएम से जनपद में इनके उत्पादों की बिक्री हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बिस्किट और अन्य उत्पादों को अपने एवं कार्यालय में उपयोग के लिए क्रय भी किया l
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र देवरिया का निरीक्षण करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी व सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को एक सप्ताह में सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण कराते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र को क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के पास खाली स्थान का सौन्दर्यीकरण कराये जाने एवं वहां पर बच्चों के खेलने अथवा पोषण वाटिका बनाये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी के द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत यमुना सतही श्रोत पेयजल योजना के ग्राम देवरिया में निर्माणाधीन 55 एमएलडी इंटेक वेल व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का गहनता से निरीक्षण करते हुए वाटर इंटेक एवं वाटर ट्रीटमेंट और सप्लाई की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली और जल जीवन मिशन से सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने धीमी कार्य प्रगति की जानकारी ली, जिसपर सम्बंधित फर्म के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि धनाभाव के कारण कार्य की प्रगति बाधित है, जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि धनाभाव के कारण कार्य की प्रगति को रोका न जाये और जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए पाइप लाइन से पानी की जलापूर्ति को शुरू करायें। उन्होंने रोड रेस्टोरेशन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सुजावन देव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण श्री प्रवीण कुट्टी, जिला समन्वयक, डीपीएम सहित अन्य सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।