गणेश विसर्जन और बारावफात पर शांति से मनाने की अपील, प्रशासन रहेगा अलर्ट, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 🚨
गोंडा में आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन और बारावफात के मद्देनज़र जिला पंचायत सभागार में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, प्रशासनिक अधिकारी, धर्मगुरु और शहर के प्रमुख नागरिक शामिल हुए।
👮♂️ प्रशासन का संदेश
• जिलाधिकारी ने सभी से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
• पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि धार्मिक भावनाएं भड़काने, अफवाह फैलाने या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
• लोगों से अपील की गई कि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दें।
📌 कड़ी निगरानी रहेगी
बैठक में एडीएम आलोक कुमार, एएसपी (पूर्वी-पश्चिमी), सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जाएगी।