जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न
गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित को दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने एवं उसके अनुरूप शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में होम डिलिवरी नहीं होना चाहिए। JSY लाभार्थियों का भुगतान 48 घंटों में किए जाने का निर्देश दिया। समीक्षा में चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन खराब पाये जाने पर एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से कोरांव में होम डिलिवरी पाये जाने पर सम्बंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी से भी स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष कम संस्थागत पाये जाने पर सम्बंधित आशा,एएनएम के साथ-साथ सम्बंधित एमओआईसी के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने आशा और एएनएम का क्षेत्र निर्धारित करते हुए उनका प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थिंयों एवं आशाओं का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। कहा कि प्रत्येक बच्चे को बर्थ डोज अनिवार्य रूप से पिलायी जाये। आरबीएसके की टीम को स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंदों का भ्रमण कर वहां पर समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी में RBSK टीम द्वारा चिन्हित बीमार एवं 4D से प्रभावित बच्चों को जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में संदर्भित करते हुए इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शहरी स्वास्थ्य मिशन के कार्यों से असंतोष प्रकट करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अलग से समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाये जाने तथा प्रसव के उपरांत बच्चों को अनिवार्य रूप से सभी टीको को लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटने पाए। टीकाकरण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिसिन व किट की उपलब्धता बनाये रखें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बीएचएसएनडी सेशन के दौरान अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने तथा ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी को टीका, जांच व दवाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी उपकरण आदि व्यवस्थाओं में जो कमी है उसे संबंधित से समन्वय बनाते हुए पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं में जो कमियां है, उनका भी संबंधित के साथ बैठक कर निराकरण कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अरूण कुमार तिवारी, समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित सभी संबंधित अधिकारी व अधीक्षक/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।