मुख्य विकास अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय आदर्श एलनगंज में स्कूल चलो अभियान कार्यकम का आरम्भ नव प्रवेशित छात्रों को माला, रोली, टीका लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए किया
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मुख्य विकास अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय आदर्श एलनगंज में स्कूल चलो अभियान कार्यकम का आरम्भ नव प्रवेशित छात्रों को माला, रोली, टीका लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए किया


मुख्य विकास अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय आदर्श एलनगंज में स्कूल चलो अभियान कार्यकम का आरम्भ नव प्रवेशित छात्रों को माला, रोली, टीका लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए किया


*बच्चों को निःशुल्क पुस्तके एवं स्टेशनरी का वितरण करते हुए शिक्षको एवं अभिभावको को अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराने हेतु किया प्रेरित*


*मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान रैली को विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*


*पर्यावरण संरक्षण एवं मातृत्व के महत्व को दर्शाते हुए ‘‘एक पेड मां के नाम’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण किया*


जिलाधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में स्कूल चलो अभियान कार्यकम का आरम्भ मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह द्वारा मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय आदर्श एलनगंज, नगर क्षेत्र में नव प्रवेशित छात्रों को माला पहनाकर, रोली, टीका लगाकर उत्साहवर्धन किया गया तथा निशुल्क पुस्तके एवं स्टेशनरी वितरण करते हुए शिक्षको एवं अभिभावको को अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान रैली को विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं मातृत्व के महत्व को दर्शाते हुए ‘‘एक पेड मॉ के नाम’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण कर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री देवव्रत सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती प्रतिभा सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, जिला समन्वयक एम०डी०एम०, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सहित समस्त जिला समन्वयक, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्काउट गाइड की टीम मौजूद रही।


उल्लेखनीय है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा, एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के द्वारा ग्रीष्मावकाश के पश्चात् विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ (द्वितीय चरण) दिनांक 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक के किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें विद्यालय पुनः खुलने पर विद्यालय परिसर की समुचित साफ-सफाई कराते हुए विद्यालय को सुन्दर एवं आकर्षक बनाने, विद्यालय परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वागत करने तथा इसे एक उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने के कहा गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रति तथा विद्यालय के अध्यापकों के प्रति जुडाव पैदा होगा, जिसके फलस्वरूप विद्यालय में उनकी नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन गतिविधियों में सक्रियता एवं रूचि उत्पन्न होगी। विद्यालय को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों, गुब्बारों आदि से सजाया जाये और विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाये। उस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर आदि बनाया जाये। तत्कम में जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय में बच्चों का स्वागत कार्यक्रम उत्सव की भांति आयोजित किया गया एवं बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर आदि मीनू के अनुसार बनाया गया।


 इस कार्यक्रम में ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ के द्वारा विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि तथा नामांकित छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाने के लिए समुदाय एवं अभिभावकों की सहभागिता (Community & Parental Engagement) सुनिश्चित की जाएगी। विद्यालय द्वारा क्षेत्र में बच्चों की रैली निकाल कर विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों तथा शत-प्रतिशत नामांकन एवं नियमित उपस्थिति के लिये जनमानस को जागरूक किया जाएगा। मुनादी, उद्घोषणा एवं प्रभावशाली व्यक्तियों से स्थानीय स्तर पर अपील जारी कर नामांकन एवं नियमित उपस्थिति हेतु माता/पिता/अभिभावक/समुदाय को जागरूक व प्रेरित किया जाएगा। बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन एवम् उपस्थिति पर विशेष फोकस किये जाने तथा मीना मंच के बच्चों द्वारा विद्यालय स्तर पर नाटक का मंचन एवं आधा-फुल कॉमिक्स पर आधारित कहानियों का वाचन व चर्चा करायी जाएगी। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन / नामांकन में मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपडियों, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थायी आवास में रहने वाले परिवारों, परम्परागत कुटीर एवं लघु/सूक्ष्म उद्यमों में तथा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत परिवारों तथा जनजाति एवं घुमन्तु समुदायों पर विशेष फोकस किया जाए। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन किया जाए तथा शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। इस हेतु वर्ष 2025-26 में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया जा रहा है किन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि 6 से 14 आयुवर्ग का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies