माननीय सांसद फूलपुर ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

माननीय सांसद फूलपुर ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन


माननीय सांसद फूलपुर ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान का किया उद्घाटन


स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं बाल विकास की संयुक्त रैली को माननीय सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सरकार की नीतियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय बनाकर किये गये कार्यो के कारण दिमागी बुखार पर शत-प्रतिशत नियंत्रण तथा मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार के उन्मूलन में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुई-मा0 सांसद


मान्नीय सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल जी द्वारा मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान (द्वितीय चरण-माह जुलाई 2025) का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं बाल विकास की संयुक्त रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया गया। इस अभियान के साथ ही बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संभव अभियान एवं स्टाप डायरिया कैपेंन का भी शुभारम्भ किया गया। संचारी अभियान का संचालन दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2025 एंव दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तथा संभव अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जायेगा। संचारी एवं दस्तक अभियान का नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है जिसमें नगर निगम, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग एवं सूचना विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग को मिलकर जनपद को संचारी रोग मुक्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


कार्यक्रम का संचालन जिला एपिडेमोलाजिस्ट डा0 अंशु जी ने किया तथा जिला मलेरिया अधिकारी ने संचारी रोगों के नियंत्रण संबंधी कार्यवाही एवं विभागीय प्रगति पर विशेष जानकारी दी तथा यह भी बताया कि विगत 05 वर्षो में संचारी रोगों, डेंगू एवं चिकुनगुनिया पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल होने के नातें स्वास्थ्य विभाग की विशेष भूमिका के विषय में चर्चा की एवं दस्तक अभियान में स्टाप डायरिया कैपंेन के अन्तर्गत आशा एवं ऑगनबाड़ियों द्वारा घर-घर जाकर डायरिया प्रभावित परिवारों को जिंक ओ0आर0एस0 एवं क्लारीन की गोली का वितरण पर चर्चा की। इसी के क्रम में संचारी कार्यक्रम के नोडल डा0 प्रमोद द्वारा जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में समस्त विभागों को समन्वय बनाकर संचारी रोगों के नियन्त्रण हेतु कार्य करने पर विशेष बल दिया गया।

मान्नीय संासद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल जी ने वर्ष 2017 के बाद मान्नीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए यह अवगत कराया कि किस तरह सरकार की नीतियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा समन्वय बनाकर किये गये कार्यो के कारण दिमागी बुखार पर शत-प्रतिशत नियंत्रण पाया गया तथा इसी के क्रम में मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार के उन्मूलन में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त किया गया है। मान्नीय संासद जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं संचारी अभियान मे शामिल सभी विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा यह अपेक्षा की है कि सभी विभाग ऐसे ही मिलकर कार्य कर आमजन को संचारी रोगों से मुक्त करेगें तथा आगामी मानसून तथा बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत सभी विभाग सजग होकर कार्य करेगें।


विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के इस उद्घाटन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 परवेज अख्तर, डा0 निशा सोनकर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नवीन गिरी, डा0 राजेश कुमार, डा0 यश अग्रवाल तथा डा0 आर के0 श्रीवास्तव, आई0सी0डी0एस0 से कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश सिंह, सी0डी0पी0ओ0 से श्रीमती संजीता, यूनिसेफ कार्यक्रम से श्री नवनीत श्रीवास्तव, रीजल कोआर्डिनेटर श्री देवकांत शर्मा एम्बेड कार्यक्रम से श्रीमती सीमा पाण्डेय एवं नगर निगम तथा मलेरिया विभाग के निरीक्षक एवं आशा, आगंनवाड़ी कार्यकत्री अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies