प्रयागराज:खेल निदेशालय, उ0प्र0 के तत्वाधान में राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 कविता द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया
आज दिनांक 27 से 29 जुलाई, 2025 तक राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 कविता, आई.आर.एस., संयुक्त आयकर द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद देते हुए किया। उन्होनें अपने सम्बोधन में आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहेंगें, जिससे प्रदेश की महिला खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा, आगे उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी महत्व है एवं उन्होने यह भी कहा कि खिलाड़ियो की आर्थिक सहायता हेतु वह सदैव तत्पर रहेंगी।
इस अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंकज जायसवाल, पार्षद सिविल लाइन, प्रयागराज उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री प्रेम कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, प्रयागराज एवं श्री आर.एस. बेदी, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी व श्री अरविन्द सोनकर, क्रीड़ाधिकारी, चित्रकूट द्वारा बुके देकर एवं सुश्री श्रेया सिंह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो खिलाड़ी द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर श्री देवी प्रसाद, उप क्रीड़ाधिकारी, श्री रंजीत यादव, उप क्रीड़ाधिकारी, प्रतापगढ, श्री मनीश गुप्ता, उप क्रीड़ाधिकारी, म्योहाल, श्री एम.एच.चौधरी, पूर्व क्रीड़ाधिकारी, श्री कौशल दीक्षित, सचिव, जिला हैण्डबाल संघ प्रयागराज, श्री पर्मेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव, उ0प्र0 हैण्डबाल संघ, श्री एस.के.श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय टी.टी. खिलाड़ी, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री सत्येन्द्र सिंह, श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री आशीष कुमार यादव, श्री मुकेश निषाद, श्री विनय कुमार, श्री अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेष के महिला हैण्डबाल में कुल 18 मण्डल एवं बास्केटबाल में 16 मण्डलों ने प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 27 जुलाई, 2025 प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत हैः-
हैण्डबाल
प्रथम मैच वाराणसी मण्डल व मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 14-04 से विजेता रही। जिसमें वाराणसी मण्डल की शेहा चौहान ने 04 गोल एवं सौम्या पाठक ने 03 तथा मेरठ मण्डल की तनु ने 01 गोल किया।
द्वितीय मैच आजमगढ़ मण्डल व देवी पाटन, गोण्डा मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ मण्डल 19-03 से विजेता रही। जिसमें आजमगढ़ मण्डल की लक्षमी ने 07 गोल एवं देवीपाटन मण्डल की सविता ने 02 गोल किया।
तृृतीय मैच लखनऊ मण्डल व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ 09-00 से विजेता रही। जिसमें लखनऊ मण्डल की डॉली ने 04 गोल किया।
चौथा मैच अयोध्या मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या 20-06 से विजेता रही। जिसमें अयोध्या मण्डल की दीया ने 05 गोल एवं अलीगढ़ मण्डल की कशिश ने 04 गोल किया।
पांचवा मैच मिर्जापुर मण्डल व चित्रकूट मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें मिर्जापुर 09-01 से विजेता रही। जिसमें मिर्जापुर मण्डल की आरोही ने 06 गोल एवं चित्रकूट मण्डल की अंशिका ने 01 गोल किया।
बास्केटबाल प्रतियोगिता में श्री संजय श्रीवास्तव, सुश्री नेहा पाण्डेय, श्री अतुल सिंह, श्री मंयक दीक्षित, श्री सचिन शुक्ला, श्री वैभव दीक्षित, श्री संकेत मिश्रा, श्री राजकुमार सिंह, श्री मनीष, श्री आयुष शर्मा एवं श्री दीपक सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
बास्केटबाल
प्रथम मैच आगरा मण्डल व झॉसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा मण्डल 26-09 से विजेता रही। द्वितीय मैच कानपुर मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 45-02 से विजेता रही। तृतीय मैच अलीगढ़ मण्डल व गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल 22-06 से विजेता रही। चौथा मैच लखनऊ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल 28-03 से विजेता रही
बास्केटबाल प्रतियोगिता में श्री विपिन खत्री, श्री सुनील विश्वकर्मा, श्री अविनाश कुमार, श्री विशाल चन्द्रा, श्री रिशभ देव, श्री शनी पाण्डेय, मो0 सैफ, श्री कुशलेन्द्र, श्री आलेख कुमार, श्री सूरज दूबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
नोट-शेष मैच दिनांक 28 जुलाई, 2025 को प्रातः 8.00 बजे से खेला जाएगा।