आज दिनांक 25.7.2025 को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संजीव कुमार द्वारा राजकीय बाल गृह किशोर में 10 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का शुभारंभ रसोई घर में स्वास्तिक बनाकर किया गया। यह 10 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण यूनाइटेड यूनिवर्सिटी झलवा प्रयागराज के आतिथ्य संकाय द्वारा दिया जाएगा । प्रशिक्षण के अंत में लिखित व प्रायोगिक परीक्षा होगी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी को पुरस्कृत किया जाएगा । माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में आवासित बालकों को पाक कला के गुण से होने वाले लाभ से अवगत कराते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर श्री मनराज सिंह अपर जनपद न्यायाधीश, श्री राहुल सिंह अपर जनपद न्यायाधीश ,श्री विनोद कुमार चौरसिया अपर जनपद न्यायाधीश, श्री रविकांत द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश ,श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज, श्रीमती शिखा चौधरी, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड के साथ-साथ उपाध्यक्ष श्री गौरव गुलाटी, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी व डॉ चेतन व्यास डीन , योजना व विकास, आतिथ्य संकाय,यूनाइटेड यूनिवर्सिटी व शेफ मिर्ज़ा शाजान बेग,विभागाध्यक्ष आतिथ्य विभाग, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के साथ श्री सर्वजीत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी ,श्री राकेश चौरसिया व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई