प्रकाशनार्थ:: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को सिविल डिफेंस प्रयागराज के तत्वाधान में जनरल करिअप्पा जी की प्रतिमा , करिअप्पा द्वार पर चीफ वार्डन अनिल कुमार तथा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए देश के बहादुर सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि दी गई इसके पश्चात समस्त डिवीजनल वार्डन द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी गई, नागरिक सुरक्षा के उपस्थित सदस्यों द्वारा आज से 26 वर्ष पूर्व भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर चर्चा करते हुए वीर शहीदों को याद किया गया, कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन अनिल कुमार ,सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी, डिवीजनल वार्डन राजीव भनोट, संजीव बाजपेई ,महेंद्र सक्सेना, श्री कृष्ण तिवारी, मनी मेहरा, रौनक गुप्ता, आदित्य बाजपेई, घटना नियंत्रण अधिकारी आशीष बाजपेई, राकेश मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।