विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा उपभोक्ताओं को परेशान,क्षेत्रीय विधायिका ने सुनाई खरी खोटी
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा उपभोक्ताओं को परेशान,क्षेत्रीय विधायिका ने सुनाई खरी खोटी

 


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)

बलिया (यूपी) मनियर में सोलर पैनल,स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल गड़बड़ी भेजने कि शिकायत जनता द्वारा क्षेत्रीय विधायक से करने पर विधायक ने विजली विभाग के एक्शियन पर दुरभाष से जमकर बरसी व खरी खोटी सुनाई। इसके बाद एक्शियन ने शिकायत कर्ता को कार्यालय पर बुलाकर समस्या हल करने का आश्वासन दिया। बता दे की बांसडीह विधायिका केतकी सिंह,मनियर निवासी दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शिवजी उपाध्याय जी के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने हेतु शुक्रवार कि देर शाम पहुंची थी। इसके अतिरिक्त मनियर चांदू पाकड़ स्थित गोपाल प्रसाद के दरवाजे पर पहुंची। जहां उपस्थित लोगों ने बिजली विभाग की कमियों की शिकायत विधायक से करने लगे। गोपाल प्रसाद के पुत्र राजू गुप्ता ने बताया कि मैं सोलर पैनल लगाया हूं इसके अलावा दो केजी का बिजली कनेक्शन लिया हूं। स्मार्ट मीटर लगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अब 32.400 के जी वाट का बिल,प्रति माह बिल 7462 रुपया आ रहा है जबकि इसके पहले 800 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक बिल आती थी। जिस पर विधायक ने दुरभाष पर सख्त लहजे में एक्शियन राजकुमार से बात किया। एक्शियन ने विद्युत उपभोक्ताओं को अपने कार्यालय में बुलाकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्राम धसका में पुनः चकबंदी को रोक लगाने के लिए किसानों द्वारा शिकायत किया गया था। जिस पर विधायिका ने अधिकारियों से वार्ता की। कुछ लोगों ने नाली खड़ंजा की शिकायत किया। उसका भी विधायक ने समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त विधायक ने भासपा नेता रविंद्र हट्ठी के यहां भी बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies