प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सावन के तीसरी सोमवारी पर भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू के मनियर स्थित दरवाजे पर भंडारे का आयोजन शाम 3:00 बजे किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद चखा। वहीं इनके दरवाजे पर स्थित बिहारी जी के मंदिर में महिलाओं ने विभिन्न गीतों के माध्यम से शिव चर्चा की। इसके अतिरिक्त मनियर के विभिन्न मंदिर/ देवालयों में सुबह से ही भीड़ लगी रही। लोग पूजा अर्चन में व्यस्त रहे। मनियर के परशुराम स्थान, गंगापुर के बजरंगबली के मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर,मनियर बस स्टैंड स्थित्वशिव मंदिर,चांदू पाकड़ में स्थित शिव मंदिर एवं बांणी दास के मठिया में स्थित राम जानकी मंदिर सहित असना,बहदुरा,चंदायर,कसमापुर,बालूपुर,महथापार,काजीपुर,खरीद,निपनिया इत्यादि विभिन्न गांव के देवी देवताओं के मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना किया एवं अपने परिवार की कुशलक्षेम व मनोकामनाएं पूर्ण करने की ईश्वर से कामना की। सुबह से ही रिमझिम बारिश होती रही,फिर भी लोग पूजा करने घरों से सुबह से ही निकल पड़े।
