पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रवेश काउंसलिंग 27 जून से 14 अगस्त तक होगी
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रवेश काउंसलिंग 27 जून से 14 अगस्त तक होगी

 

प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE-P) - 2025 का परीक्षा परिणाम आज 23 जून को जारी कर दिया गया है। छात्र इसे परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर भी देख सकते है। परिषद द्वारा वर्ष 2025 के लिए आयोजित यह परीक्षा 5 से 13 जून के मध्य कम्प्यूटर आधारित पद्धति से सम्पन्न करायी गयी थी। इस परीक्षा के लिए कुल 19 ग्रुपों में आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके सापेक्ष कुल 4,25,993 आवेदन प्राप्त हुए। प्रवेश परीक्षा में कुल 3,31,193 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी काउन्सिलिंग हेतु अर्ह पाए गए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम में ग्रुप ए में झांसी के शुभ दीक्षित, ग्रुप बी में संत रविदास नगर के अनुज प्रताप, ग्रुप सी में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप डी में अयोध्या के आशीष तिवारी, ग्रुप ई में आगरा के तेजवीर सिंह, ग्रुप एफ में गोरखपुर की अंजिली शर्मा, ग्रुप जी में बस्ती के हर्ष श्रीवास्तव, ग्रुप एच में आजमगढ़ के सत्यपाल पाण्डेय, ग्रुप आई में गाजीपुर के अभिनव चौहान, ग्रुप के-1 में बलिया के शैलेश कुमार चौहान, ग्रुप के-2 में बिहार के जय प्रताप, ग्रुप के-3 में कन्नौज के अक्षय कुमार, ग्रुप के-4 में बलिया के सोनू कुमार वर्मा, ग्रुप के-5 में देवरिया के अतीक मंसूरी, ग्रुप के-6 में वाराणसी की अवंतिका, ग्रुप के-8 में गाजीपुर के हिमांशु कुमार तथा ग्रुप एल में अलीगढ़ के अशिष जाधव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissions.nic.in पर अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से परीक्षा परिणाम एवं स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। काउन्सिलिंग प्रक्रिया 27 जून से प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक कुल पांच चरणों में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्य एवं विशेष दोनों चरण सम्मिलित हैं। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित एक, दो एवं तीन वर्षीय इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु यह काउन्सिलिंग आयोजित की जा रही है। काउन्सिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम, अभ्यर्थियों हेतु सामान्य निर्देश, सीट आवंटन प्रक्रिया एवं सहायता केन्द्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 150 राजकीय एवं अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं को काउन्सिलिंग सहायता केन्द्र के रूप में नामित किया गया है। इन सहायता केन्द्रों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार काउन्सिलिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने हेतु पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी किसी भी सहायता केन्द्र पर जाकर संस्थाओं एवं पाठ्यक्रमों के चयन हेतु विकल्प भरने, दस्तावेजों का सत्यापन कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जिज्ञासा के समाधान हेतु संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies