जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी ने पौधरोपण से सम्बंधित लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश
वृक्षारोपण के सम्बंध में 26 जून तक सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के पश्चात उनकी जिओ टैगिंग कराकर हरितिमा एप पर अवश्य अपलोड करने के दिए निर्देश
प्रकृति का संरक्षण हमारा मुख्य धर्म-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि प्रकृति हमारी मां है, उसकी सेवा करना हमारा मुख्य धर्म है। अतः इस कार्य को सिर्फ विभागीय जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि प्रकृति के संरक्षण हेतु महोत्सव के रूप में मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित सभी अधिकारियों को उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जुलाई में होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों, चिन्हित स्थल की एरिया, वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष खोदे गये गड्ढ़ों की संख्या, प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कितना वृक्षारोपण होगा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्थानीय नर्सरी से समन्वय कर अच्छे गुणवत्ता के बड़े पौधों की उठान कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को 26 जून तक उनके द्वारा की गयी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित मुख्य विकास अधिकारी व प्रभागीय वनाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से वृक्षारोपण के पश्चात उनकी जिओ टैगिंग कराकर हरितिमा एप पर अवश्य अपलोड किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। पौधों की उचित देखभाल न होने से उनके एक स्थान पर एक साथ सुखने की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव से कार्ययोजना में परिवर्तन करते हुए चांद खमरिया ब्लैक बक कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र का भी सर्वे कराकर वृक्षारोपण क्षेत्र में सम्मिलित करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी मेजा से चांद खमरिया की जमीन की पैमाइस कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी विभाग सेे पूर्व निर्धारित लक्ष्य 12 हजार को बढ़ाते हुए 20 हजार किये जाने के लिए कहा है। कहा कि जिन सड़कों में चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है, उन्हें छोड़कर शेष सभी सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करने एवं उनकी देखभाल हेतु आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा है।
उन्होंने मियावाकी पद्धति से होने वाले वृक्षारोपण के स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के मजबूत पौधे उपलब्ध कराने, स्थानों की फेन्शिंग कराने, सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करने एवं रख-रखाव हेतु मैनपॉवर की व्यवस्था व वृक्षारोपण के पूर्व मृदा की तैयारी का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।