प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी)15 जून 2025: रेवती ब्लॉक के गोपाल जी महाविद्यालय कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय जनता पार्टी (बिजेपी) ने केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "11 साल बेमिसाल" कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित की गई। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक मुकेश पांडे है उन्होंने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया था। इस अवसर पर बांसडी के पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान और बलिया सहकारी बैंक समिति के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विनोद शंकर दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बलिया से शुरू हुई उज्ज्वला योजना पर जोर देते हुए कहा, "इस योजना ने गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराया।" उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह जनता को गुमराह करने में लगा है।
पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने स्थानीय लोगों से विपक्ष के प्रलोभनों और अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है, जिससे विपक्ष में हताशा है।"
बैठक में बिजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। सरकार की योजनाओं पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं ने इन्हें जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुकेश पाण्डेय, झाबर पाण्डेय, माझील पाण्डेय, संजय पाल, मनोज केशरी, कौशल तुरहा, कौशल कुंवर, सत्येंद्र सिंह, सुशील श्रीवास्तव सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।