मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखंड बहादुरपुर का भ्रमण कर कार्यालय व्यवस्था तथा संचालित योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह के द्वारा मंगलवार को विकास खंड बहादुरपुर का भ्रमण कर विकास खंड परिसर, कार्यालय व्यवस्था तथा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यालय के अभिलेखों, कार्मिक उपस्थिति, तथा विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एवं स्वच्छ भारत मिशन आदि के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से क्रियान्वित किया जाए एवं आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाने हेतु तत्परता से कार्य किया जाए।