प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मनियर नगर पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के सरवार गांव के पास बनाए जा रहे कूड़ा घर (अपशिष्ट केन्द्र)। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि बताया जाता है कि मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध कर इसे अन्यत्र जगह बनाने की मांग की।जिसमे ग्रामीण मुन्ना चौहान,हसमुद्दीन खां,शशिप्रभा देवी,सुशीला देवी,गायत्री देवी, सावित्री देवी, शशांक,चम्पा देवी,अंजू देवी,देवान्ति देवी,सोनी देवी,भोला स्वर्णकार,सुनील सिंह,बिन्दू देवी,सुनीता देवी,रूनी देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि घनी आबादी वाली बस्ती के पास कूड़ा घर बनाने से स्थानीय लोगों को गम्भीर बिमारी का शिकार व दुर्गंध से रहना दूभर हो जाएगा। बताया जाता है कि पास में दो प्राइवेट विद्यालय भी है। जिससे अनेक प्रकार की बिमारी फैल सकती है। बच्चे बीमार पड़ सकते हैं।उन्होंने मांग किया कि इस जमीन पर कूड़ा घर के अलावा खेल मैदान,बरात भवन,छठ घाट बनें। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में धरातल पर लाई जा रही है। जिससे ग्रामीण कोसों दूर है। इस जमीन पर ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं प्रदान हो। जिसका आनंद ग्रामीण सहित क्षेत्र के लोगों को मिल सके।