कशीदास बाबा का पूजा संपन्न
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विकास खण्ड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालपुर (कसमापुर) के यादव समाज के द्वारा यादवों के कुलगुरु "कशीदास" बाबा का पूजा अर्चना किया गया। पत्रकार मिस आरती ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि यादवों के कुलगुरु कशीदास बाबा का रस्मों रिवाज के साथ पारंपरिक तरीके से यादव पंथी श्री श्री अशोक यादव जी के द्वारा आयोजित किया गया,गांव के बच्चू लाल यादव और इनके पुत्र रमेश यादव,उमेश यादव व दिनेश यादव के द्वारा पूजा अर्चना की गई।जिसमे गांव के महिलाओं सहित,समस्त ग्रामवासियों के साथ साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने काशीदास बाबा के प्रसाद को भक्षण किया।इस अवसर पर गांव के सम्मानित व्यक्तियों में डॉ० शेषनाथ यादव,भृगुनाथ यादव,राधा मोहन यादव,सुरेंद्र यादव,संजय यादव,रंजीत यादव,आदित्य यादव इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।