निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में बीती शाम पति पर पत्नी ने खौलता तेल डाल दिया। घटना में युवक का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, महिला कहीं चली गई है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी सज्जन पासी (32) पुत्र पुत्तीलाल की मां रामरानी ने बहू रामावती पर आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम उनका बेटा सज्जन नींद में था तभी उसके चेहरे पर सरसों का खौलता हुआ गर्म तेल रामावती ने डाल दिया। परिजनों ने उसे थाने पहुंचाया वहां से पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। सज्जन का विवाह लगभग दस वर्ष पहले बाराबंकी जनपद के पांडेय की सरांय थाना लोनीकटरा से हुआ था। थाना अध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि सज्जन की तहरीर के आधार पर पत्नी रामावती पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।