उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने आज जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में शहीद हुए 14 व्यापारियों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं वहीं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा जी के नेतृत्व में आज कोल्हुई में शहीद हुए व्यापारियों को याद किया गया और उन्हें पुष्प अर्पित करके नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि दी गई इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी ने किया इस दौरान युवा उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने व्यापारी शहीद दिवस के बारे में व्यापारियों को बताया कि पूर्व में लखनऊ निवासी स्वर्गीय लाला विशंभर दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं कानपुर महानगर निवासी स्वर्गीय पं श्याम बिहारी मिश्रा जी के विशेष प्रयासों से प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक बनारस में संपन्न हुई थी! जिस्मे व्यापारी समाज के खोए हुए सम्मान को वापस दिलाने एवं सभी छोटे-बड़े व्यापारियों एवं उद्यमियों को एक मंच पर लाने के लिए और उनको संगठित करने के लिए व्यापार मंडल का गठन किया गया एवं नारा दिया गया कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं / नाई, मोची, धोबी या हलवाई व्यापारी हो सब भाई-भाई!
व्यापार मंडल बनने के उपरांत ही पूरे देश में शांतिपूर्ण आंदोलन किए गए और बिक्री कर की जटिलताओं से व्यापारी का उत्पीड़न शोषण बंद हो इसके लिए जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किए गए!
व्यापारियों ने उत्पादन शुल्क हटाकर बिक्री कर लगाने की मांग उठाई और बिक्री कर में सर्व छापे से व्यापारी का उस समय बहुत शोषण हो रहा था इसके विरोध में *26 मई 1979 में एक बहुत बड़ा आंदोलन किया गया जिसमें *लखनऊ का एक 24 वर्षीय युवा व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल* पुलिस की गोली से शहीद हो गया! इसी क्रम में बुलंदशहर में *हरिशंकर अग्रवाल और नित्यानंद कौशिक जी* भी शहीद हुए,और अब तक विभिन्न व्यापारिक आंदोलन में 14 व्यापारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है!
तब से प्रत्येक 26 मई को व्यापार मंडल परिवार व्यापारी एवं उद्यमी जगत के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपनी आहुति देने वाले व्यापारी भाइयों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए *व्यापारी शहीद दिवस कार्यक्रम* आयोजित कर उनका स्मरण करता आया है!
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई के कोषाध्यक्ष हरिराम जयसवाल, महामंत्री प्रमोद मद्धेशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री कमलेश मद्धेशिया, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, सलाहकार लाल जी वर्मा, युवा कोषाध्यक्ष उद्देश्य मद्धेशिया,युवा महामंत्री अरविंद जायसवाल, कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक नागेश्वर रौनियार, प्रदीप मद्धेशिया, सुशील अग्रहरी, सुनील मद्धेशिया,दीनानाथ पाठक,समाजसेवी बाबर अहमद अब्बासी, मशहूर आलम, नियाज़ अहमद, साधुशरण जायसवाल, रामजी जायसवाल, हनुमान नायक सहित दर्जनों कोल्हुई के व्यापारी रहे मौजूद।
