कोल्हुई में शहीद दिवस पर शहीद हुए व्यापारियों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

कोल्हुई में शहीद दिवस पर शहीद हुए व्यापारियों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने आज जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में शहीद हुए 14 व्यापारियों को श्रद्धांजलि दी जा रही हैं वहीं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा जी के नेतृत्व में आज कोल्हुई में शहीद हुए व्यापारियों को याद किया गया और उन्हें पुष्प अर्पित करके नम आंखों से सच्ची श्रद्धांजलि दी गई इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नदीम अहमद अब्बासी ने किया इस दौरान युवा उद्योग व्यापार मंडल जनपद महाराजगंज के जिलाध्यक्ष प्रिन्स जायसवाल ने व्यापारी शहीद दिवस के बारे में व्यापारियों को बताया कि पूर्व में लखनऊ निवासी स्वर्गीय लाला विशंभर दयाल अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं कानपुर महानगर निवासी स्वर्गीय पं श्याम बिहारी मिश्रा जी के विशेष प्रयासों से प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक बनारस में संपन्न हुई थी! जिस्मे व्यापारी समाज के खोए हुए सम्मान को वापस दिलाने एवं सभी छोटे-बड़े व्यापारियों एवं उद्यमियों को एक मंच पर लाने के लिए और उनको संगठित करने के लिए व्यापार मंडल का गठन किया गया एवं नारा दिया गया कौम पार्टी कोई भी हो पहले हम व्यापारी हैं / नाई, मोची, धोबी या हलवाई व्यापारी हो सब भाई-भाई!

व्यापार मंडल बनने के उपरांत ही पूरे देश में शांतिपूर्ण आंदोलन किए गए और बिक्री कर की जटिलताओं से व्यापारी का उत्पीड़न शोषण बंद हो इसके लिए जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी किए गए! 

व्यापारियों ने उत्पादन शुल्क हटाकर बिक्री कर लगाने की मांग उठाई और बिक्री कर में सर्व छापे से व्यापारी का उस समय बहुत शोषण हो रहा था इसके विरोध में *26 मई 1979 में एक बहुत बड़ा आंदोलन किया गया जिसमें *लखनऊ का एक 24 वर्षीय युवा व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल* पुलिस की गोली से शहीद हो गया! इसी क्रम में बुलंदशहर में *हरिशंकर अग्रवाल और नित्यानंद कौशिक जी* भी शहीद हुए,और अब तक विभिन्न व्यापारिक आंदोलन में 14 व्यापारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है!

तब से प्रत्येक 26 मई को व्यापार मंडल परिवार व्यापारी एवं उद्यमी जगत के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपनी आहुति देने वाले व्यापारी भाइयों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए *व्यापारी शहीद दिवस कार्यक्रम* आयोजित कर उनका स्मरण करता आया है! 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई के कोषाध्यक्ष हरिराम जयसवाल, महामंत्री प्रमोद मद्धेशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री कमलेश मद्धेशिया, उपाध्यक्ष संतोष वर्मा, सलाहकार लाल जी वर्मा, युवा कोषाध्यक्ष उद्देश्य मद्धेशिया,युवा महामंत्री अरविंद जायसवाल, कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक नागेश्वर रौनियार, प्रदीप मद्धेशिया, सुशील अग्रहरी, सुनील मद्धेशिया,दीनानाथ पाठक,समाजसेवी बाबर अहमद अब्बासी, मशहूर आलम, नियाज़ अहमद, साधुशरण जायसवाल, रामजी जायसवाल, हनुमान नायक सहित दर्जनों कोल्हुई के व्यापारी रहे मौजूद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies