प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के दो व ग्रामीण क्षेत्रों के 79 स्वास्थ्य केंद्रों यानी कुल 81 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन कर बहुत से मरीजों का इलाज किया गया। इसमें सर्दी,जुकाम,वायरल फीवर,गले में खरास के मरीज शामिल हैं।पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि एसीएमओ डॉक्टर योगेश दास ने बताया कि कुल 2874 मरीजों का इलाज व दवा वितरण किया गया। इसमें से गंभीर रूप से बीमार पाए गए 18 मरीजों को रेफर किया गया। न्यू पीएचसी भीमपुरा नंबर-2 पर आयुष चिकित्सक डॉक्टर अजीत कुमार, होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅक्टर अरुण कुमार व डॉ. विनय मिश्र ने मरीजों का उपचार किया। जयप्रकाश नगर स्वास्थ्य केंद्र पर 56 मरीज इलाज कराने पहुंचे। डॉक्टर पीपी सिंह ने बताया कि उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। नगरा स्वास्थ्य केंद्र पर 62 मरीजों का उपचार हुआ। दुबहर की नई बस्ती अखार में स्थित न्यू पीएचसी पर 31 मरीजों का इलाज हुआ। बेरूआरबारी स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ संजय यादव ने 42 मरीजों का इलाज किया। इसी तरह से बाकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्राें पर मरीजों का इलाज हुआ।
