लखनऊ : 13 मई, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ स्थित प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में बड़ा मंगल के पावन अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए बजरंगबली जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित बड़े मंगल का दिन उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से राजधानी लखनऊ में एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब मंदिरों में उमड़ पड़ता है। स्वतंत्र देव सिंह ने भी इसी भावनात्मक आस्था और लोक परंपरा का निर्वहन करते हुए आज प्रातः हनुमान सेतु मंदिर पहुंचकर श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की।
पूजा के उपरांत मीडिया से संवाद करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि, “बड़ा मंगल उत्तर भारतीय लोक आस्था का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। लखनऊ की धरती पर यह पर्व सामाजिक समरसता, सहयोग और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है। हम सभी को मिलकर इस परंपरा को और अधिक सशक्त बनाना चाहिए। आज मैंने प्रदेश के लोगों की खुशहाली, अच्छे मानसून और जनकल्याण की भावना से बजरंगबली से प्रार्थना की है।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश धर्म, संस्कृति, विकास और सुशासन का अद्वितीय संगम बनकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे धर्म और सेवा को साथ लेकर चलें और समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहभागी बनें।
पूजा कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। फूलों, तोरणों और दीपमालिकाओं से सजे मंदिर में बजरंगबली के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। स्वतंत्र देव सिंह ने स्थानीय श्रद्धालुओं से भी बातचीत की, बच्चों को प्रसाद वितरित किया और वहां मौजूद साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बड़ा मंगल के अवसर पर हनुमान सेतु समेत लखनऊ के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। शहरभर में भंडारे, जल वितरण, फलाहार और हनुमान चालीसा पाठ जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। स्वतंत्र देव सिंह ने इन आयोजनों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और सेवा का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जलशक्ति विभाग प्रदेश में केवल विकास का कार्य नहीं कर रहा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा और संवर्धन में भी अपनी भूमिका निभा रहा है। हाल ही में जिन प्रमुख नदियों और धार्मिक स्थलों की सफाई और संरक्षण का कार्य हुआ है, वह इसी भावना का परिणाम है।
श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की नदियों को निर्मल बनाने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास जल की आपूर्ति, स्वच्छता और जल संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रेस से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने अंत में कहा कि “हनुमान जी समाज को शक्ति, भक्ति और सेवा का संदेश देते हैं। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी आस्था को सेवा में बदलना चाहिए। जब हम एक-दूसरे की मदद करेंगे, तभी सच्चे अर्थों में धर्म की विजय होगी। बड़ा मंगल का यही संदेश है - सबके लिए मंगल।