बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तपोवन पार्क ऑकलैंड में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन भारत की धर्म व अध्यात्म की परंपरा में इस तिथि का ख़ास महत्व इसलिए है, क्योंकि इस तिथि को प्रकृति की गोद में भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति व उनका निर्वाण हुआ था। भगवान गौतम बुद्ध के उपदेश- करुणा, सह-अस्तित्व, और सत्य के मार्ग- हम सभी के जीवन को आलोकित करें। संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छाती ठोक कर दुनिया के सामने कहा है कि हमने संसार को बुद्ध दिया है, युद्ध नहीं दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर और कमजोर हैं। हम शांति के पक्षधर हैं और हर परिस्थितियों से लड़ना जानते हैं। दुनिया ने देखा जब हमारे देश के सैनिकों ने 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारत से खदेड़ा और जब पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा उरी और पुलवामा घटना का अंजाम दिया गया तो हमारे देश के रणबांकुरों ने सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के द्वारा आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया।
पहलगाम के बाद पीएम ने सेना को दी खुली छूट
कहा कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम कायरता पूर्ण निर्दोष पर्यटकों की हत्या की और पूरा देश गुस्से में था, तब पीएम मोदी ने कहा था हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। पीएम ने सेना को खुली छूट दी और जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कैंप को नष्ट कर उन्हें जहन्नुम पहुंचा कर मिट्टी में मिला दिया।
इस अवसर पर सांसद प्रवीण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, दीपक पटेल, पूजा पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष गंगापार राकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष यमुनापार निर्मला पासवान, राजेश केसरवानी, दिलीप चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, पार्षद भास्कर पटेल, शिवमोहन, राघवेंद्र सिंह, प्रमोद मोदी, शैलेंद्र पांडेय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।