प्रयागराज। एडीएम आपूर्ति विजय शर्मा के लगभग 12 वर्षीय बेटे हृदयांश को शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने उनके सामने ही कुचल दिया। बेटे की मौत हो गई। हादसा सर्किट हाउस के सामने तब हुआ, जब एसडीएम भोजन के बाद बेटे के साथ सड़क पर टहल रहे थे। पुलिस टक्कर मारने वाली कार को तलाशने में जुटी है।
मूलरूप से जौनपुर निवासी विजय शर्मा लगभग ढाई माह पहले प्रयागराज में एडीएम आपूर्ति के पद पर तैनात हुए थे। उनका परिवार लखनऊ में रहता है।
विजय शर्मा की जबसे नियुक्ति हुई है तब से वह सर्किट हाउस परिसर में ही रहते हैं। सरकारी आवास आवंटित हो चुका है, जिसकी मरम्मत लगभग पूरा हो चुकी है। सोमवार को सरकारी आवास में उन्हें शिफ्ट होना था। इसके लिए कुछ ही दिन पहले ही उनकी पत्नी और छोटा बेटा हृदयांश लखनऊ से प्रयागराज आए थे। शुक्रवार रात लगभग 10 बजे भोजन के बाद विजय अपने बेटे हृदयांश के साथ सर्किट हाउस के सामने सड़क पर टहल रहे थे। उसी दौरान तेज गति से सफेद रंग की एक कार आई और हृदयांश को कुचलकर भाग निकली। चीख-पुकार सुन राहगीरों की भीड़ जुट गई। हृदयांश को बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह रसूलाबाद घाट पर अंत्येष्टि की गई। एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज से कार को ट्रेस किया जा रहा है।