एंटीबायोटिक के अंधाधुंध इस्तेमाल से हड्डियों में सुपर बग का संक्रमण बढ़ रहा है। सुपर बग बैक्टीरिया के ज्यादातर एंटीबायोटिक दवाओं से प्रतिरोधी होने के कारण आम दवाएं रोगियों को फायदा नहीं पहुंचा पा रही हैं। साथ ही, चोट लगने पर हड्डी और अस्थि मज्जा का संक्रमण जल्दी हो जाता है। यह तथ्य हैलट के अस्थि रोग विभाग के ताजा शोध से पता चला है। विभाग में आए 100 रोगियों पर यह अध्ययन किया गया। इनमें 64 रोगी डायबिटीज के थे। शोध में शामिल रोगियों का आयु वर्ग 30 से 40 वर्ष के बीच का था। यह शोध अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल नियोनेटल सर्जरी में प्रकाशित हुआ है। शोध रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रामा के रोगियों की जांघ, पैर और हाथ की हड्डी में संक्रमण था। रोगियों को दुर्घटना में चोट लगी। इसके बाद हड्डी और अस्थि मज्जा में संक्रमण हो गया। आम एंटीबायोटिक दवाओं से यह संक्रमण ठीक नहीं हुआ। ज्यादातर एंटीबायोटिक नहीं होती असरदार