प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) स्वच्छकार समाज के हितों और अधिकारों को लेकर समाज के भीतर गहराई से मंथन जारी है। इसी क्रम में पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के राष्द्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जगदीश अखण्ड ने एक भेंट वार्ता में कहा कि सफाई कर्मियों के जीवन में स्थायी बदलाव तब तक संभव नहीं, जब तक ठेकेदारी प्रथा को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाता।
उन्होंने कहा कि “समाज के सभी सम्मानित नेता ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना तो चाहते हैं, लेकिन एकजुट होकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन या संघर्ष करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।”
डॉ. अखण्ड के अनुसार, आज सबसे बड़ी आवश्यकता है कि समाज के भीतर व्याप्त निजी स्वार्थ, ईर्ष्या और अहंकार को त्यागकर सभी संगठन एक मंच पर आएँ।
उन्होंने आह्वान किया कि “देशभर के सभी सामाजिक व सफाई कर्मचारी संगठनों को समाजहित में एकजुट होकर ठोस रणनीति के साथ आंदोलन छेड़ना चाहिए, तभी ठेकेदारी प्रथा जैसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था को खत्म किया जा सकेगा।”
अफसोस व्यक्त करते हुए डॉ. अखण्ड ने कहा कि अब तक इस दिशा में पूरी ईमानदारी से पहल नहीं की गई है, जिसके कारण समाज की वास्तविक प्रगति बाधित हो रही है।
