प्रयागराज। पक्की सड़क पर दुकानों से कब्जा कर आम रास्ता बाधित करने वालों पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई। नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के साथ बाबा चौराहा से ट्रैफिक चौराहा तक करीब तीन घंटे तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उनमें खलबली रही जिन्होंने फुटपाथ और सड़क पर अब तक अपना राज समझा था। निगम ने यह कदम दैनिक जागरण के समाचारीय अभियान "सड़क पर कब्जा" से राहगीरों को होने वाली परेशानी उजागर किए जाने के बाद उठाया। दो सौ से अधिक दुकानें हटाई गईं, कब्जा करने वाले सिर पर पांव रखकर भागे। दिन में करीब 12 बज रहे थे और राजापुर में रोज की तरह दुकानें सड़क तक फैला कर लगाई गई थी।
बाबा चौराहा के पास अचानक नगर निगम की टीम पहुंच गई तो किसी कार्रवाई की आहट पर धीरे-धीरे दुकानें सरकाई जाने लगीं। कई टिन शेड पर बुलडोजर चला। जहां पक्के निर्माण मिले उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। दोपहर में तीन बजे तक यह अभियान चलता रहा। नगर निगम के अनुसार 200 दुकानें हटाई गईं और 21000 रुपये जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान कई गुमटियों को बुलडोजर से उठाकर लोडर पर लाद दिया गया। टिन शेड भी इसमें लाद दिए गए। जबकि ठेके वाले जिन्होंने तिरपाल आदि लगाकर फुटपाथ को घेर रखा था वह सामान समेट कर गलियों में भागे।