प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर शक; मृतक के बड़े भाई BJP के नेता
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दोस्तों पर शक; मृतक के बड़े भाई BJP के नेता


प्रयागराज। यमुनापार के कोहड़ार स्थित एक होटल में इलाहाबााद विश्वविद्यालय के छात्र 25 वर्षीय अच्युत त्रिपाठी की सोमवार देर रात फंदे से लटकती लाश मिली। घरवालों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। मृतक के एक दोस्त को पकड़कर मेजा पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश हो रही है।

फतेहपुर जनपद के खागा नगर के जीटी रोड निवासी स्व. बृजेश त्रिपाठी के पुत्र अच्युत त्रिपाठी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे थे। अच्युत के बड़े भाई जर्नादन त्रिपाठी फतेहपुर में भाजपा के नगर महामंत्री हैं। अच्युत इवि में पढ़ाई करते हुए कटरा स्थित नेतराम चौराहे के पास किराये पर रहते थे। सोमवार रात करीब नौ बजे वह अपने दो दोस्त के साथ कोहड़ार स्थित एक होटल में पहुंचे। एक कमरा लिया। देर रात करीब एक बजे शहर में रहने वाले अपने चाचा के पुत्र के मोबाइल पर मैसेज किया कि उसे लिवा ले चलो। उसने अपनी लोकेशन भी भेजी।

चचेरा भाई जब होटल में पहुंचा तो अच्युत के साथ गए उसके दो दोस्त कमरे के बाहर बैठकर खाना खा रहे थे। दरवाजा पर ताला लगा था। उसने अच्युत त्रिपाठी के बारे में पूछा तो कहा गया कि वह कमरे में है। जिस पर ताला खोलने को कहा, लेकिन दोनों ने ताला नहीं खोला। यह देखकर उसने ताला तोड़ दिया। कमरे में चादर के सहारे अच्युत त्रिपाठी की लाश लटक रही थी। घुटना तख्त पर टिका था। उसने दोनों दोस्तों से पूछा तो वह गोलमोल जवाब देते हुए वहीं बगल के रहने वाले एक व्यक्ति की बोलेरो ली और अच्युत त्रिपाठी की सांस चलने की बात कहते हुए एसआरएन अस्पताल के लिए रवाना हो गए।

अस्पताल पहुंचे तो यहां पहले से अच्युत के कई मित्र पहले से ही मौजूद थे। एक दोस्त को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भाग निकला। मेजा पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया। एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

औहोटल मालिक समेत मृतक के दोस्तों व चचेरे भाई से बातचीत की। मंगलवार सुबह मृतक के भाई जर्नादन त्रिपाठी, हरिकेश आदि मेजा पहुंचे। पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का आरोप लगाया। एसीपी मेजा रवि गुप्ता का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies