प्रयागराज: 01 अप्रैल, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कस्तूरबा गांधी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज में कटरा के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं वरिष्ठ नागरिक रामजी लाल रतन प्रकाश के पौत्र रवि प्रकाश द्वारा स्थापित एरिका किचन वेयर, होटल वेयर एवं गिफ्टिंग सॉल्यूशन शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होते हुए मंत्री नन्दी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर नव प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और नव-प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं व्यवसाय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश में कई प्रतिष्ठित कंपनियां निवेश के लिए स्वयं आगे आ रही हैं। लगातार नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। 2017 के पहले की सरकार में प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज एवं लचर कानून व्यवस्था की वजह से उत्तर प्रदेश के उद्यमी एवं व्यापारी जहां प्रदेश से पलायन कर रहे थे। उद्योग धंधे बंद हो रहे थे, वहीं योगी सरकार में कानून का राज स्थापित होने पर उद्यमी एवं व्यापारी असीम संभावनाओं के प्रदेश उत्तर प्रदेश में औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।
मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज के कटरा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी रामजी लाल रतन प्रकाश के परिवार द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी व्यापार एवं सेवा कार्य की परम्परा का निर्वहन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।
इस अवसर पर रवि प्रकाश गुप्ता, ऋषभ प्रकाश, वैशवी, विमल गुप्ता, मयूरी गुप्ता के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी पार्षद अजय यादव एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।