प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)थाना मनियर अंतर्गत ग्राम सभा चंदायर स्थित"डॉ० भीम राव अंबेडकर युवक सेवा समिति" के तत्वावधान मे बोधिसत्व बाबा साहब की 134 वीं जयंती मनाने के संदर्भ में एक सामान्य बैठक हुई।जिसमे तय यह किया गया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब के प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर पूजा अर्चना किया जाएगा तथा 19 अप्रैल को स्थानीय स्व०विजेंद्र स्मृति मंच पर रंगरंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।जिसमे मिशनरी गायक तारकेश्वर राव उर्फ टंडन बलमुआ,सोनाली राव,करिश्मा राव व शशि भैरवी इत्यादि अपनी कला प्रस्तुत करेंगे।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर इंदु चौधरी प्रोफेसर भी मौजूद रहेगी।बैठक में डॉ० भीम राव अंबेडकर युवक सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार उपाध्यक्ष विशाल कुमार टुनटुन कुमार कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार अजय कुमार संचालक धर्मपाल भारती सुगन कुमार महामंत्री विनोद कुमार दरोगा कुमार सचिव सर्वेश कुमार दिलीप कुमार ऑडिटर नंदकुमार कृष्ण कुमार संगठन मंत्री अरविंद कुमार चंदन कुमार सूचना मंत्री संतोष बाल्मीकि आदित्य कुमार छात्रसंघ अजय कुमार गायक मिशनरी तारकेश्वर राव उर्फ टंडन बलमुआ सोनाली राव करिज्मा राव व शशि भैरवी इत्यादि मौजूद रहे।