प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) तहसील सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर के राजभर बस्ती में लगी भीषण आग मे लाखों का हुआ नुकसान,दर्जनों लोग हुए घर से बेघर।
जनपद बलिया यूपी के विकास खण्ड मनियर और थाना खजुरी अंतर्गत ग्राम पंचायत बालूपुर में मंगलवार की दोप्रहार गांव के राजभर बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई।बताया जाता है कि पछुआ हवा तेज होने के कारण आग की लपटे तेज हो गई, गांव के लोगों द्वारा पोखरे के पानी से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया।परन्तु देखते देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।पलक झपकते ही दर्जनों झोपड़ियां के साथ साथ पक्के घरों में रखे सारा सामान आग के गाल में समा गया।बताया जाता है कि इस आग में इंद्रजीत की दो बकरियां,अवधेश की दो भैंस और दिनेश ठाकुर की बाइक,साइकिल,बर्तन नगदी ज्वेलरी अनाज सब कुछ आग मे जल कर राख बन गया है।जिसमे शिव शंकर राजभर,बालचंद,बालेश्वर राजभर ,रामप्रीत राजभर,इंद्रजीत राजभर,अवधेश राजभर,सर्वजीत राजभर,रामू बिन,सर्वदान बीन,दिनेश ठाकुर,प्रभु नाथ,पिंटू,बेचू रावत,गरीब राजभर का सबकुछ आग के गाल में समा गया है।