प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी के समर्थन में मंगलवार की देर शाम होने वाले उपचुनाव में वोट मांगने आए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि जो लोग हमारे ऊपर ब्लेम लगा रहे हैं कि पैसा लेकर टिकट बांटते हैं उनकी हैसियत मेरे सामने खड़ा होने की भी नहीं है।उन्होंने मतदाताओं से कहा कि दारू मुर्गा पैसा देने वाले की आप पिटाई करें और कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से बुचिया देवी को विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री हमारे ही क्षेत्र घोसी से हैं। जो भी विकास का कार्य होगा भाजपा की सरकार बनते ही उनको बुलाकर उसका उद्घाटन कराऊंगा। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मनियर में विकास तभी होगा जब मनियर में अपना अध्यक्ष होगा। पहले जो लोग अध्यक्ष थे। वह हमारे पार्टी के नहीं थे और उन लोगों ने मनियर को लूटने का काम किया।उन्होंने महिलाओं से कहा की बुचिया देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं और सभी लोग चुनाव परिणाम आने के बाद अयोध्या चलकर के श्री रामचंद्र की का दर्शन करेंगे। कार्यक्रम को सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह,एमएलसी रवि शंकर सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह,तेजा सिंह,कुंवर विजय सिंह पप्पू,कमलेश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन भीम गुप्ता,पूर्वं चेयरमैन प्रदीप गुप्ता,संजय खान,राजेश सिंह दयाल,रविंद्र कुमार हट्ठी,कृष्णा गोंड़, युवा नेता गोपाल सिंह सहित आदि लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर अजय राजभर चेयरमैन रतसड़,रजनीश श्रीवास्तव,पूर्व प्रधान नीलम राजभर,जिला पंचायत सदस्य कुंदन राजभर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभासपा के जिला अध्यक्ष सुग्रीव राजभर एवं संचालन योगेंद्र सिंह ने किया।