भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में बीटेक के छात्र मडला राहुल चैतन्य व कत्रवथ अखिल की मौत से भड़के छात्रों ने सोमवार देर रात ट्रिपलआईटी चौराहे पर एयरपोर्ट की ओर जाने वाली एक लेन पर जाम लगा दिया। पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। छात्र संस्थान परिसर के मेन गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। देर रात तक मौके पर हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में छात्र गेट से उठकर परिसर में चले गए और वहां धरने पर बैठ गए। दो छात्रों की मौत से गुस्साए छात्र रविवार शाम को कैंडल मार्च निकालने के बाद निदेशक कार्यालय के पास अपनी मांगों को लेकर धरने पर पूरी रात बैठे रहे। इसके बाद भी उनकी 37 सूत्रीय मांगों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। सोमवार सुबह हॉस्टल लौटे छात्र दोपहर तीन बजे फिर इकट्ठा हो गए और निदेशक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस बार दोनों मृतक छात्रों के अभिभावक भी छात्रों के साथ धरने में शामिल हो गए। उन्होंने अपने बेटों की मौत के लिए ट्रिपलआईटी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, धरना जारी रहेगा। प्रॉक्टर, डीन एकेडमिक, ईएमओ व एफआईसी का इस्तीफा, दोनों छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा आदि छात्रों की मांगे हैं।
ट्रिपलआईटी में आज अवकाश घोषित
दोनों छात्रों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्रिपलआईटी में एक अप्रैल को अवकाश घोषित कर दिया गया है। पीआरओ पंकज मिश्रा ने बताया कि दोनों छात्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।