बलिया के लाल ने कर दिया कमल, ISRO में हुए चयनित
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

बलिया के लाल ने कर दिया कमल, ISRO में हुए चयनित



प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)

 बलिया(यूपी)सफलताएं कदम उनकी चूमती है, जिनको स्वयं पर विश्वास होता है... इस पंक्ति को सच साबित कर दिखाया है बलिया के लाल रजनीश कुमार राय ने। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISATION) में वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (सिविल) के पद पर चयनित होकर रजनीश कुमार राय 'बंटी' ने न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि जनपद का भी मान बढ़ाया है।  बलिया जनपद अंतर्गत दुबहर ब्लाक के पूर्व प्रमुख भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू के बड़े भाई सेवानिवृत्त सीआईएसएफ जवान सुनील राय के पुत्र रजनीश को मिली सफलता से चहुंओर खुशी का माहौल है। 

पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि रजनीश कुमार राय पांचवीं तक की शिक्षा बलिया के होलीक्रास स्कूल से प्राप्त करने के बाद रजनीश ने 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की। डीटीयू से बीटेक करने के साथ ही प्रतिभावान रजनीश की सफलताएं कदम चूमने लगी। सबसे पहले रजनीश का चयन 'भेल' भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में हुआ। फिर, प्रतिभा के धनी रजनीश राय सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) में चयनित हुए, लेकिन लक्ष्य के प्रति ईमानदार रजनीश का प्रयास जारी रहा।

रजनीश अब वैज्ञानिक/अभियंता 'एससी' (सिविल) के पद पर चयनित होकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अंग बन गये है। भतीजा रजनीश राय को मिली शानदार सफलता पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, भतीजा की सफलता पर  ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू को भी खूब बधाईयां मिल रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, आदर्श प्रताप सिंह इत्यादि ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies