यूपी पुलिस भर्ती: योगी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा- प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती निष्पक्षता से संपन्न हुई
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

यूपी पुलिस भर्ती: योगी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा- प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती निष्पक्षता से संपन्न हुई

 


उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं। सीएम ने कहा कि शुचितापूर्ण रीति-नीति और निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न इस चयन परीक्षा में कुल सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं

यह सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा और कौशल का परिणाम है। आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है। आप सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं। प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन में संलग्न रहे उप्र पुलिस भर्ती एव॔ प्रोन्नति बोर्ड के सभी अधिकारियों एव॓ कर्मचारियों को साधुवाद।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies