अयोध्या में तिरपाल से ढकी गई घंटाघर की मस्जिद... ताकि न पड़े रंग, सराफा व्यवसायियों ने जमकर खेली होली
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

अयोध्या में तिरपाल से ढकी गई घंटाघर की मस्जिद... ताकि न पड़े रंग, सराफा व्यवसायियों ने जमकर खेली होली

 


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होली के मौके पर घंटाघर की मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। चौक घंटाघर स्थित शिया समुदाय की हसन खां मस्जिद को जिला प्रशासन ने मस्जिद के मौलाना के सहयोग से ढकवा दिया है। ताकि, होली के समय इस पर रंग न पड़े। जिला प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है। ताकि, किसी समुदाय की भावना को ठेस न पहुंचे। बृहस्पतिवार को इसी मस्जिद के सामने चौक में सराफा व्यवसायियों ने होली खेली। रंग से बचने के लिए मस्जिद को पहले ही ढक दिया गया। शुक्रवार को हिंदू समुदाय होली का पर्व मनाएगा। ऐसे में दो दिन मस्जिद तिरपाल से ढकी रहेगी। रामनगरी में होली के एक दिन पहले होलिका दहन के दिन परंपरागत रूप से चौक के सराफा व्यवसाई होली का त्योहार मनाते हैं। बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से चौक के सराफा व्यवसायी परंपरागत रूप से होली के एक दिन पूर्व होलिका दहन के दिन ही होली खेलते आ रहे हैं। इसी परंपरा को निभाते हुए इस बार भी सराफा व अन्य व्यवसायियों के बच्चे व बड़े लोगों ने जमकर होली खेली। इस दौरान नगर निगम ने टैंकर से पानी की व्यवस्था भी की थी। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ व्यापारियों ने धूम धड़ाके के साथ होली खेली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies