ब्रज में श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने बढ़ाई सुविधाएं-जयवीर सिंह
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

ब्रज में श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने बढ़ाई सुविधाएं-जयवीर सिंह



लखनऊ: 08 मार्च , 2025

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध रंगोत्सव में देश दुनिया से पधारे पर्यटकों की सुविधा के लिए बड़ी तैयारी की गयी है। उनके ठहरने से लेकर गंतव्य दर्शनीय स्थल तक पहुंचने और भ्रमण तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। बरसाना की लट्ठमार होली में शनिवार को आए पर्यटकों ने इन सुविधाओं का लाभ लिया।

उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ‘रविवार को नंदगांव में लट्ठमार होली है। हमारा प्रयास है कि पर्यटक विशेष अनुभव लेकर लौटें।’

उन्होंने बताया कि ‘बरसाना में राधारानी मंदिर तक पहाड़ी पर पहुंचने के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए रोप वे सेवा शुरू हुई है, जिसका बड़ी संख्या में पर्यटकों को लाभ मिल रहा है। शीघ्र ही यमुना नदी में वृदावन से गोकुल तक क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है।’

पर्यटकों की सुविधा के अतर्गत मंदिर व अन्य दर्शनीय स्थलों के बाहर नये बोर्ड लगवाए गये हैं जिन पर हिंदी, गुजराती व बंगाली में मंदिर व दर्शनीय स्थल के बारे में लिखा गया है। क्यूआर कोड स्कैन कर पर्यटक दर्शनीय स्थलों की जानकारी ली जा सकती है।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, ‘पर्यटकों की बड़ी संख्या देखते हुए मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग वृंदावन, गोवर्धन में बनी हैं। बढते वाहनों को देखते हुए ब्रज में अन्य स्थलों भी पार्किंग स्थल बनाये जा रहे हैं।’

सड़कों के किनारे टिन शैड बने हैं जिन पर मंदिरों के चित्र व खुलने का समय अंकित है। वृंदावन में विविध उपयोग के लिए शहीद लक्ष्मण भवन बनाया है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी वृदावन में बच्चों को रासलीला सिखायी जा रही है। इसके अलावा सेफ सिटी पहल के तहत कैमरों को लगाया है। इसके तहत 22,000 कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही कई और तैयारियां की गई हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री में बताया कि ‘उत्तर प्रदेश विविधताओं से भरा प्रदेश है। यहां के पर्व त्योहारों का अपना आकर्षण है। इन्हीं में से एक महाकुंभ मेला हाल ही में संपन्न हुआ है, जहां 66 करोड़ से अधिक पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इसके ठीक बाद रंगोत्सव बड़ा उत्स्व है। हमारा प्रयास है कि देश-दुनिया से पहुंच रहे श्रद्धालु सुव्यवस्थित दर्शन, पूजन और भ्रमण के साथ साथ पर्व का हिस्सा बनें और विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें।’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies