यूपी के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, इसके साथ ही सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के भी नए वीडियो सामने आ रहे हैं। दोनों का अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है। दोनों गले मिलते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 45 सेकंड से अधिक के इस वीडियो में कातिल मुस्कान होली पार्टी में डांस कर रही हैं। दोनों ने 14 मार्च को होली मनाई थी।
प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिखी मुस्कान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के कसोल का बताया जा रहा है। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मुस्कान और साहिल पूरी तरह से नशे में धुत हैं। दोनों जमकर डांस कर रहे हैं। कातिल मुस्कान कभी प्रेमी साहिल की बाहों में लिपटती दिख रही है तो कभी डांस मूव्स दिखा भी रही है। पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद टुकड़े करने वाली कातिल पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल बेशर्मी से डांस और होली पार्टी में मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी मुस्कान और साहिल के कई वीडियो सामने आए हैं।
वीडियो में मुस्कान का चेहरा दिखा
इससे पहले, प्रेमी साहिल के जन्मदिन, होली पर डांस और पब में मौज मस्ती के वीडियो सामने आए थे। पब में मुस्कान और साहिल के डांस का 25 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्कान का चेहरा दिखता है, फिर साहिल डीजे की धुन पर झूमते हुए नजर आ रहा है। इसके अलावा मुस्कान का अपने प्रेमी साहिल को केक खिलाने का वीडियो भी सामने आया था। केक खाकर प्रेमी साहिल ने मुस्कान को किस भी किया था।
कसोल के पब में किया एन्ज्वाय, खेली होली
आपको बता दें कि सौरभ की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो में दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साहिल और मुस्कान हिमाचल की वादियों में अबीर-गुलाल से रंगे दिखे थे।
हर वीकेंड पर प्रेमी के साथ घूमने जाती थी मुस्कान
शनिवार और रविवार को मुस्कान अपनी बेटी पीहू को मायके में छोड़कर साहिल के साथ घूमने चली जाती थी। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार और रविवार को वह पूरा समय साहिल के साथ बीताती थी।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
परिवार के साथ थाने पहुंची थी मुस्कान
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर सौरभ शव को बरामद किया। लंदन में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार (29) 24 फरवरी को अपने घर लौटा। दरअसल, 25 फरवरी को उसकी पत्नी मुस्कान (26) का जन्मदिन था। इसी को मनाने के लिए वह वापस आया था, साथ ही 28 फरवरी को बेटी पीहू (5) का जन्मदिन था।
तीन मार्च की रात पूरी तरह बदल गई कहानी
दोनों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इसके बाद तीन मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
शराब में भी मिलाई थीं नींद की गोलियां
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात से कई दिन पहले सौरभ की शराब की बोतल में मुस्कान ने नींद की गोलियां भी मिलाईं थीं, ताकि नशे में होने पर उसकी हत्या की जा सके, लेकिन सौरभ ने इस दौरान शराब नहीं पी। इसके बाद कोफ्तों में नींद की गोलियां मिलाई गईं।
साहिल ने मांगा वकील
सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान के बाद उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने भी जेल अधीक्षक को प्रार्थना देकर केस लड़ने व पैरोकारी के लिए सरकारी वकील की मांग की है। इससे पहले मुस्कान भी सरकारी वकील की मांग कर चुकी है। अभी तक दोनों के परिजनों में से कोई भी उनसे मिलने जेल में नहीं पहुंचा है। मुस्कान के परिजनों ने उसकी पैरोकारी करने से इन्कार किया था। अब साहिल के परिजनों ने भी उससे मिलने और पैरोकारी करने से इन्कार कर दिया है।
योग और नशा मुक्ति केंद्र में दोनों की काउंसलिंग
जेल अधीक्षक विरेश राज शर्मा ने बताया कि पैरोकारी की मांग करने पर दोनों आरोपियों के प्रार्थना पत्र को अदालत में भिजवा दिए गए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को सरकारी वकील मिल जाएंगे। दोनों की स्थिति सामान्य हो रही है। हालांकि अभी भी दोनों को निगरानी में रखा गया है। योग और नशा मुक्ति केंद्र में उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है, ताकि वो नशे की गिरफ्त से बाहर आ सकें। डॉक्टरों से भी उनका उपचार कराया जा रहा है। दोनों को सुबह चाय, इसके बाद नाश्ता, दोपहर में खाना और शाम को फिर खाना दिया जा रहा है। पहले चार दिनों तक उन्होंने खाना बहुत कम खाया था, अब वो भरपेट खाना खा रहे हैं। अन्य बंदियों को उनसे बात न करने की हिदायत दी गई हैअभी प्रेग्नेंसी टेस्ट नहीं कराया
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल नियमावली के अनुसार महिला बंदी की हालत को देखकर महिला डॉक्टर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की मांग करती है। इसके बाद जिला चिकित्सालय में उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। अभी डॉक्टरों ने इस टेस्ट की सलाह नहीं दी है।