गोण्डा: हर साल की भांति इस वर्ष भी साहू समाज गोण्डा ट्रस्ट द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम मे सामाजिक गतिविधियों पर जोर देतें हुए जिलाध्यक्ष बी आर साहू ने कहा है की साहू समाज के लिए छात्र आवास की व्यस्था बहुत जल्द ही किया जायेगा जिससे समाज के गरीब एवं दूर दराज के बच्चों को जो किराये के मकान मे रह कर पढ़ाई करने मे असमर्थ है उनके लिए साहू छात्र आवास की सुविधा निशुल्क प्रदान किया जायेगा जिससे किसी भी प्रकार की दुविधा ना उठानी पड़े और समाज के बच्चे आगे बढ़ कर समाज और देश धर्म का नाम रोशन करें। कार्यक्रम मे अन्य वक्ताओ ने भी अपना अपना विचार रखा, जिला महासचिव राम गोपाल साहू ने कहा की समाज के युवाओं को सामाजिक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और एक दूसरे का सहयोगी बनना चाहिए साथ ही आज का युवा राजनीति मे भी आना चाहिए जिससे समाज को एक मजबूती मिलेगी।
होली मिलन मे आज कोर कमेठी के सहमति से महेश साहू को नगर अध्यक्ष गोण्डा नियुक्त क्या गया। कर्यक्रम सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त नगर अध्यक्ष ने कहा है की मै बहुत जल्द नगर कमेठी की ठीम गठन करूँगा और आने वाले समय मे समाज के किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो हर संभव रक्त निशुक व्यवस्था कराने का पूरा प्रयास करूँगा खून की कमी से किसी जरूरतमंद की जान नहीं जाएगी। कर्यक्रम आयोजन ओम प्रकाश साहू एवं अंजनी साहू के नेतृत्व मे हुआ, कर्यक्रम मे अन्य साहू समाज के लोग मौजूद रहे - मंगल प्रसाद साहू,हरी शंकर साहू,पारसनाथ साहू, मनोज पप्पू साहू, डॉ राम कृपाल साहू, राधेश्याम साहू, शेखर साहू, राजीव साहू, विश्वास नाथ साहू योगेश साहू डॉ चिंताराम साहू, हंशराज साहू, राम सजीवन साहू, प्रेम चंद्र साहू, राम बदल साहू, आदि तमाम साहू समाज के लोग मौजूद रहें।