प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) शेर ए बलिया चित्तू पाण्डे जी के नाम पर बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज का श्रेय केतकी सिंह को नहीं बल्कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को जाता है। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के ज़िला उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने तहसील पत्रकार-डॉ०सैयद सेराज अहमद को बताया है कि बलिया में मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कभी कुछ नहीं कहा है।जबकि परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह और मंत्री दानिश आजाद ने अपने भाषण में बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात जरूर कहा है। लेकिन विधानसभा में जब बलिया मेडिकल कॉलेज बनाने की बात चल रही थी तो सभी लोग यही कह रहे थे कि वहां जमीन नहीं हैं, उस समय रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा था कि बलिया में मेडिकल कॉलेज बनवाया जाए जमीन मैं खरीद कर दूंगा। अब जब मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है तो बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का नाम कोई नहीं ले रहा है। सिर्फ देश के अमन और शांति को भंग करने की बात कही जा रही है जो मुल्क के मुस्तकबिल के लिए उचित नहीं है।