"मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हैं हिंदुस्ता हमारा"।
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मुस्लिम विरोधी बयान देते हुए कहा है कि शेर ए बलिया चित्तू पाण्डे जी के नाम पर बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग से इमारत और विंग बनाया जाए। माननीय केतकी सिंह जी के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग से इमारत की मांग की है। उनका कहना है कि मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाने से हिंदू भाई सुरक्षित रहेंगे। अगर एक ही बिल्डिंग में रहे तो न जाने वो क्या थूक थुकाकर हमको दे दें।तहसील रसड़ा पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि केतकी सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अब सवाल ये उठता है की क्या उनकी यह मांग भारतीय संविधान के खिलाफ है या नहीं ?
क्या उनके इस बयान से भारत की गंगा जमुनी तहजीब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा?
क्या हिंदू मुस्लिम एकता बरकरार रहेगा?
हिंदुस्तान एक ऐसा मुल्क है जहां हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्म के मानने वाले लोग एक ही माला में पिरोए हुए मोती की तरह एक साथ मिलजुल कर रहते हैं। और इसी लिए अल्लामा इक़बाल ने कहा है,
"सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलसिता हमारा"।