प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम मासूमपुर मां काली स्थान मे लगी आग,तहसील सिकंदरपुर की पत्रकार मिस आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मार्च, समय रात्रि लगभग 9.30 बजे थाना सिकंदरपुर अंतर्गत ग्राम मासूमपुर मे काली मां के स्थान पर आग लगने से संजय वर्मा पुत्र मुन्नी लाल वर्मा की रिहायशी मकान व झोपड़ियां आग मे जल कर राख हो गया है।उसमे रखा लाखों का सामान भी स्वाहा हो गया है।
दूसरी तरफ थाना गड़वार से पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गड़वार अंतर्गत ग्राम खड़ीचा के पास शाम छः बजे शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई।बताया जाता है कि आग लगने से 25 झोपड़ियां जलकर खाक खाक हो गये हैं और उस झोपड़ी मे रह रही,11 बकरियां,तीन भैंस ,एक गाय की जलकर मौत हो गई है।रिहायशी झोपड़ियो में आग लगने से अनाज,ज्वेलरी,नगदी के साथ कीमती सामान आग के गाल में समा गया।लगभग 10 लाख का नुकसान हो गया है।बताया जाता है कि ग्रामीणों के घंटों कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।