रेलवे ने अपने चेकिंग अभियान को एक बार फिर से गति दे दी है। बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर एक के बाद कई ट्रेनों की औचक जांच वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने की। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में चले अभियान में 58 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर वर्तमान वित्तीय वर्ष की बात करें तो प्रयागराज मंडल में अब तक चले अभियान के दौरान 53144 यात्रियों से रेलवे द्वारा 3.25 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। बुधवार को प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, एसीएम संजय गौतम, अनिल कुमार गुप्ता एवं अन्य वाणिज्य स्टाफ द्वारा गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्स्प्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, सीतामढ़ी -आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की औचक जांच की गई। इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं गंदगी फैलाने के आरोप में 58 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन यात्रियों से मौके पर ही 30355 रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान अनाधिकृत 51 कैरेट पानी बोतल के कार्टून भी जब्त किए गए । अवैध रूप से खानपान सामग्री बेचने वाले एक वेंडर को भी पकड़कर आरपीएफ के हवाले किया गया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंडल में मार्च 2024-25 में अब तक चलाए गए चेकिंग अभियानों में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं अनबुक लगेज के लिए कुल 53144 यात्रियों को प्रभारित कर 3,25,02,931 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसमें 24,218 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए आरोप में पकड़ा गया। उनसे 2,00,96,188 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया। इसके अलावा 23920 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। उनसे 1,23,25,290 रुपये जुर्माना वसूला गया। 222 यात्रियों के बिना बुक किए गए सामान के साथ पकड़ा गया।