जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल ने माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्या व माननीय विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद के साथ श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान , गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां पर हुए सौंदर्यीकरण , सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं l
जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान में बेहतर साफ- सफाई की व्यवस्था करने के लिये कहा है l उन्होंने पार्किंग स्थान पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग किए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए आवश्यक सभी प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिए जाए l श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क एवं राम घाट पर प्रकाश व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है l उन्होंने उद्यान में सौंदर्यीकरण हेतु लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने के लिए कहा है I
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l