पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में गोण्डा पुलिस का अभिनव प्रयोग-
मिशन शक्ति के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वाड को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु छात्राओं/महिलाओं से प्राप्त 'फीडबैक' के आधार पर शोहदों/मनचलों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही ।
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं को आत्म-निर्भर, सशक्त और समाज में समान अधिकार दिलाने हेतु चलाए जा रहे *मिशन शक्ति* को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अभिनव प्रयोग किया जाएगा। जनपद की सभी एन्टीरोमियो स्क्वाड अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों/आंगनबाडियों आदि में पहुँचकर *फीडबैक फॉर्म* छात्राओं को वितरित कराकर उनके बहुमूल्य सुझाव लिए जाएंगे, जिससे ऐसे स्थानों जहाँ पर शोहदों का जमावड़ा रहता है चिन्हित करने में मदद मिलेगी । फीडबैक से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित समय व स्थानों पर एन्टी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जाएगा । छात्राओं द्वारा अपने फीडबैक में दिये गए सभी बिंदुओं को थानावार चिन्हित कर उनकी मैपिंग की जाएगी, जिससे सभी टीमों को सोहदो/मनचलो द्वारा छात्राओ/महिलाओं के विरूद्ध छींटाकशी/अपमानजनक टिप्पणी किये जाने वाले स्थानों की व्यापक जानकारी हो सकेगी ।
महोदय द्वारा बताया गया कि छात्राओं/महिलाओं से मिले फीडबैक के आधार पर सम्बन्धित स्थानों (दुकानों, मॉल, गली मोहल्लों, पार्कों, मन्दिरों व स्कूल/कालोजों के आस पास के क्षेत्रो पर) के आस- पास गोण्डा पुलिस की एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम मनचलो को पकड़ कर *रेड कार्ड* देगी । अंतिम चेतावनी स्वरूप निर्गत रेड कार्ड पाने वाले शोहदे दुबारा इस तरह की हरकत करते पाये गये तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी । रेड कार्ड पाने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण एंटी रोमियो टीम द्वारा एक निर्धारित प्रारूप में नोट किया जाएगा । इसे भविष्य के रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित भी रखा जाएगा ताकि अवश्यकता पड़ने पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
महोदय द्वारा यह भी बताया गया की छात्राओं/महिलाओं से फीडबैक प्राप्त करने का पुलिस का उद्देश्य यह है कि हम उन स्थानों को चिन्हित कर सके जहां मनचले लड़को का जामावड़ा लगा रहता है। शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति में बालिकाओं और महिलाओं की सीधी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में गोण्डा पुलिस द्वारा ये पहल की जा रही है । पुलिस उपाधीक्षक श्री उदित नारायण पालीवाल को उक्त अभियान के नोडल अधिकारी के।रूप में नियुक्त किया गया है ।
इस अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 29/03/2025 को करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा नारी ज्ञानस्थली गर्ल्स डिग्री कॉलेज गोण्डा पहुंचकर उपस्थित छात्राओं से संवाद कर नारी सम्मान/ सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया,तथा छात्राओं से फीडबैक फॉर्म भी भरवाया गया, प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित स्थानों / समय पर एंटी रोमियो स्क्वाड टीम की सक्रियता बढ़ाते हुए चिन्हित शोहदों / मनचलों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
चैत्र नवरात्रि से अभियान के तौर पर सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी अलग-अलग स्कूल/कॉलेजों/संस्थाओं में जाकर छात्राओं को 1090 वीमेन पावरलाइन, डायल 112, एन्टी रोमियो स्क्वाड आदि के संबंध में जागरूक करेंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में बालिकाओं/छात्राओं/महिलाओं के सुझाव फीडबैक फॉर्म के माध्यम से प्राप्त करेंगे ।
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण