प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम तथा स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने दो अवैध असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ज़िला संवाददाता सैयद सेराज अहमद को मिले जानकारी के अनुसार उनके पास से पांच पिस्टल,10 मैगजीन,छह तमंचा व बिना नंबर की एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने
कहा कि तस्कर उक्त हथियार की खेप किसी को पहुंचाने शहर की तरफ आ रहे थे। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों व मुख्य सरगना की तलाश होगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह तथा निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक हितेश कुमार प्रभारी स्वॉट टीम व सिविल लाइन चौकी प्रभारी गिरजेश सिंह चक्रमण व तलाशी कर रहे थे। उसी दौरान शिवरामपुर गंगा घाट के पास हनुमान मंदिर के पास घाट की तरफ से आ रही एक बाइक सवार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देख वह पहले ही बाइक रोक कर भागने के फिराक में थे, तभी पुसिस टीम ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम सोनू कुमार निवासी महादेवपुर महौली व मोहम्मद नबीउल्ला निवासी मिर्जापुर बरदाह थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार बताया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच पिस्टल,10 मैगजीन,छह तमंचा मिला। एक बिना नंबर प्लेट की बाइक व दो मोबाइल भी मिला। इस दौरान एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ सीटी श्याकांत मौजूद रहे।