भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) प्रयागराज के द्वितीय वर्ष के आठ छात्रों ने दिसंबर-2024 में संस्थान के ईआरपी सिस्टम को हैक कर लिया था। मामले में आरोपी छात्रों को एक साल के लिए निलंबित कर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। आरोप है कि छात्रों ने ईआरपी सिस्टम में अनधिकृत रूप से पहुंच कर अंकपत्र में मार्क्स बढ़ाए थे। इसके बाद स्वयं घटना में भूमिका स्वीकार की थी। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) प्रयागराज की स्थापना 12 अगस्त 1999 को हुई थी और वर्ष 2000 में इसे ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ का दर्जा दिया गया। तब से आज तक सिस्टम हैक करने की ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। पीआरओ ने बताया कि यह पहली बार हुआ की किसी छात्र या अन्य ने सिस्टम को हैक किया हो। इसके बाद सिस्टम में जो कमियां थी उनको दूर कर लिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके।