प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी ) उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपनी विधायक निधि से मीडियाकर्मियों के लिए प्रेस क्लब तथा अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता भवन की सौगात दी है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार सैयद सेराज अहमद ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में परिवहन मंत्री ने कहा है कि मुख्य राजस्व अधिकारी के प्रस्ताव पर यह निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बलिया के मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पत्रावली रखरखाव और मीडिया कर्मियों के साथ समन्वय तथा अधिवक्ताओं और वादकारियों के लिए एक भवन निर्माण की मांग की थी। परिवहन मंत्री ने उक्त मांग पर विचार करने के बाद प्रेस क्लब के लिए 22 लाख और अधिवक्ता भवन के लिए 20 लाख रुपया अपनी विधायक निधि से जारी किया है। मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखते हुए परिवहन मंत्री ने दोनों प्रस्ताव को आवश्यक बताते हुए इसलिए यह निर्माण अति शीघ्र कराया जाए। पत्र के मुताबिक कलेक्ट्रेट प्रांगण में एसओसी कोर्ट के उत्तर अधिवक्ता/वादकारी कक्ष का निर्माण कार्य होगा, जबकि मॉडल तहसील बलिया के परिसर में प्रेस क्लब, सूचना सम्पर्क विभाग हेतु एक भवन का निर्माण होगा।